बनियापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के डुंगरपट्टी गांव में ताजिये के जुलूस में करतब दिखाने के दौरान तीन बच्चे झुलस गये. घटना केरोसिन का डब्बा फटने से हुई. झुलसे तीनों बच्चों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बच्चों को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना भेजा गया है.
झुलसे बच्चे नजीरुद्दीन अंसारी का दस वर्षीय पुत्र समीर, जमीरूद्दीन अंसारी का बारह वर्षीय पुत्र शरीफ अंसारी तथा मेहंदी हसन का 10 वर्षीय पुत्र शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस के दौरान बच्चे उत्साहित हो करतब दिखा रहे थे. वे मुंह से आग की लौ निकलने का करतब कर रहे थे. इसी दौरान तेल से भरा प्लास्टिक का डिब्बा फट गया और आग की लपटें निकलने लगीं.
इधर, आनंदपुर में टैंकर वेल्डिंग करने के दौरान टैंकर चालक और वेल्डिंग मिस्त्री बुरी तरह झुलस गये. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया है. बताया जाता है कि पेट्रोल का एक खाली टैंकर लीक हो गया था, जिसे वेल्डिंग कराने के लिए चालक लाया था. वेल्डिंग करने के दौरान ही टैंकर में आग लग गयी और गांव के वेल्डर ओमप्रकाश महतो सहित चालक गंभीर रूप से झुलस गये.