31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 अभ्यर्थियों को दिया गया लेखापाल का नियुक्तिपत्र

छपरा (सदर) : सभी नवनियोजित लेखापाल मंगलवार को ही अपने-अपने आवंटित ब्लॉक में जाकर बीडीओ के समक्ष योगदान दें. वहीं अपने-अपने आवंटित पंचायतों में विकास की विभिन्न योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि का लेखा-जोखा पंचायत सचिव के सहयोग से बेहतर ढंग से रखें. आपके बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है कि दायित्वों का […]

छपरा (सदर) : सभी नवनियोजित लेखापाल मंगलवार को ही अपने-अपने आवंटित ब्लॉक में जाकर बीडीओ के समक्ष योगदान दें. वहीं अपने-अपने आवंटित पंचायतों में विकास की विभिन्न योजनाओं पर खर्च की जाने वाली राशि का लेखा-जोखा पंचायत सचिव के सहयोग से बेहतर ढंग से रखें.

आपके बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है कि दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक हो. ये बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डीआरडीए सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार लेखापालों को नियोजन पत्र देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जिले में 81 लेखापाल के बहाली होनी है.
इनमें से 62 का नियोजन पत्र तैयार हो गया है. शेष 19 का नियोजन पत्र उनके प्रमाणपत्रों की संबंधित विश्वविद्यालय से जांच होकर आने के बाद दिया जायेगा. लेखपालों के नियोजन के दौरान 55 लेखापालों को नियोजन पत्र दिया गया. वहीं सात लेखापाल के अभ्यर्थी मौके पर उपस्थित नहीं हो सके.
इस पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने डीएम के निर्देशानुसार ऐसे अभ्यर्थियों को एक माह के अंदर पंचायत कार्यालय में आकर अपना नियुक्ति पत्र लेने व नियमानुसार योगदान की बात कही. इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक सह प्रभारी डीडीसी सुनील कुमार पांडेय, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश आदि पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
पंचायतों में लेखापाल के नियोजन से संबंधित कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा सुबह से ही तैयारी देखी जा रही थी. वहीं, इस दौरान 55 अभ्यर्थियों, जिन्हें डीएम या अन्य पदाधिकारियों के द्वारा नियोजनपत्र दिया गया उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखी. मालूम हो कि गत दिसंबर माह से ही इस नियोजन प्रक्रिया की तैयारियों में जिला प्रशासन लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें