22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने-अपने ढंग से होती रही हार-जीत की व्याख्या

छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय उपचुनाव की मतगणना के बाद दूसरे दिन भी विभिन्न चौक चौराहों व कार्यालयों में जहां जीत हार की व्याख्या लोग अपने-अपने नजरिये से करते दिखे. वहीं, मतगणना को लेकर बुधवार को पूरे दिन व्यस्त रहे प्रशासनिक पदाधिकारी व समाहरणालय के कर्मियों के चेहरों पर दूसरे दिन भी थकान देखी गयी. […]

छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय उपचुनाव की मतगणना के बाद दूसरे दिन भी विभिन्न चौक चौराहों व कार्यालयों में जहां जीत हार की व्याख्या लोग अपने-अपने नजरिये से करते दिखे. वहीं, मतगणना को लेकर बुधवार को पूरे दिन व्यस्त रहे प्रशासनिक पदाधिकारी व समाहरणालय के कर्मियों के चेहरों पर दूसरे दिन भी थकान देखी गयी.

वहीं, अधिकतर कार्यालयों में कार्यो में भी कर्मचारियों व पदाधिकारियों में कम रुचि दिखी. उधर, शहर के विभिन्न व्यावसायिक मंडियों, शिक्षण संस्थानों व विभिन्न सरकारी कार्यालयों में उपस्थित कर्मियों के बीच भी जदयू के पराजय के कारणों की अपने-अपने तरीके से व्याख्या करते दिखे.

वहीं लोग 2014 में होनेवाले आम चुनाव पर भी इस उपचुनाव का असर पड़ने की बात कहते-सुनते देखे गये. पूरे दिन दोनों दलों के समर्थक व विरोधी अपने-अपने स्तर से जीत-हार की व्याख्या में लगे रहे.

वहीं, वरीय नेता इस उपचुनाव के बाद अपनी-अपनी पार्टी की अगली रणनीति के बारे में प्रदेश व राज्य स्तर के नेताओं का हवाला देकर कुछ भी कहने से गुरेज करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें