31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन पखवारे में 458 महिलाओं ने कराया बंध्याकरण

छपरा : सारण जिले में परिवार नियोजन पखवारे के दौरान 458 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया है. वहीं चार पुरुषों की नसबंदी भी की गयी है. सोनपुर में सबसे ज्यादा 42 बंध्याकरण किया गया है. जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 से 31 जुलाई तक चलाया गया. जिले के सोनपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बंध्याकरण कराया […]

छपरा : सारण जिले में परिवार नियोजन पखवारे के दौरान 458 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया है. वहीं चार पुरुषों की नसबंदी भी की गयी है. सोनपुर में सबसे ज्यादा 42 बंध्याकरण किया गया है. जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 से 31 जुलाई तक चलाया गया.

जिले के सोनपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बंध्याकरण कराया है. बंध्याकरण कराने वाली एवं कॉपर टी लगवाने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है.
इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल पर जोर देने के साथ विभिन्न गतिविधियों के जरिये सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया. यहां बता दें कि 11 जुलाई से जिलों में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए चलाये जा रहे सारथी जागरूकता रथ का संचालन 31 जुलाई तक किया गया.
परिवार नियोजन के दूरगामी फायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी गयी. परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया.
आशा व एएनएम के कार्य सराहनीय : आशा एवं एएनएम के सहयोग से 15 साल से 49 साल तक के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में भी जानकारी दी गयी.
परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ जिला सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम, गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता भी बढ़ायी गयी.
परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन धनराशि
परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि दी गयी है.
महिला नसबंदी के लिए 2000 रुपये
पुरुष नसबंदी के लिए 3000 रुपये
प्रसव के बाद महिला नसबंदी कराने पर 3000 रुपये
प्रसव के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपये
गर्भपात के बाद कॉपर-टी लगवाने पर 300 रुपये
अंतरा सूई लगाने पर महिला को 100 रुपये
ये हैं आंकड़े
महिला बंध्याकरण404
डिलिवरी के तुरंत बाद46
बच्चे खराब होने के बाद8
पुरुष नसबंदी4
कॉपर टी155
सूई का प्रयोग594
कंडोम वितरण 17042
माला-डी वितरण1238
आकस्मिक दवा143
छाया गोली1152
कॉपर टी डिलिवरी के 48 घंटे के अंदर513
किस प्रखंड में कितना बंध्याकरण
अमनौर24
बनियापुर26
लहलादपुर18
दरियापुर24
दिघवारा16
एकमा7
गड़खा33
जलालपुर20
नगरा14
मांझी30
मढ़ौरा11
मसरक17
पानापुर6
परसा30
मकेर38
रिविलगंज10
सदर ब्लॉक6
सोनपुर42
तरैया9
इसुआपुर7
सदर अस्पताल 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें