28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक

छपरा : सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. दूसरी सोमवारी की तुलना में मौसम का मिजाज दिन भर भक्तों की परीक्षा लेता रहा. पिछली सोमवारी को मौसम अनुकूल था. बम-बम […]

छपरा : सावन की तीसरी सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिवालयों और मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. दूसरी सोमवारी की तुलना में मौसम का मिजाज दिन भर भक्तों की परीक्षा लेता रहा. पिछली सोमवारी को मौसम अनुकूल था.

बम-बम भोले और हर-हर महादेव से शहर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. उमानाथ मंदिर दधीचि आश्रम, पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव पार्वती मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, साढ़ा शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पुष्प, बेलपत्र, दुग्ध और जल के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
शहर के प्रायः सभी मंदिरों में व्यापक इंतजाम किये गये थे. मंदिर प्रांगण को फूल मालाओं के साथ सजाया गया. मंदिरों में प्रसाद एवं पूजन सामग्री की भी व्यवस्था की गयी. सुबह से ही मंदिरों में शिव की आराधना शुरू हो गयी और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे.
सोमवारी होने के कारण श्रद्धालुओं को भीड़ भी काफी थी ऐसे में पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक करने आये भक्तों को पंक्तिबद्ध कराया. पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर प्रांगण के बाहर सुरक्षा के भी इंतजाम किये थे. मंदिर के अलग-अलग हिस्सों में वोलेंटियर्स तैनात किये गये थे ताकि पूजा करने आये हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
नये-नये कलाकारों के एलबम डीजे की धुन पर दिन भर बजते रहे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों, युवक-युवतियों खासकर महिला श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ जलाभिषेक किया. धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, पंकज सिनेमा रोड स्थित शिवालय के पास के पास एक आकर्षक मेले का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें