दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा व अवतार नगर स्टेशनों के मध्य दिघवारा खादी भंडार के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी. वहीं, एक दूसरी घटना में पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से बच्च बाल-बाल बच गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपट्टी निवासी लालबाबू राय का 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार अपने घर से खादी भंडार रेलवे लाइन के सहारे घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार आया था एवं सामान खरीद कर लौटने के क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं, एक दूसरी घटना में दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान निवासी व पेशे से हलवाई मुन्ना कुमार का 10 वर्षीय पुत्र दुर्गा कुमार अपने घर मटिहान से पिता से मिलने दिघवारा मिठाई दुकान आ रहा था तभी दिघवारा पश्चिमी ढाला बंद होने के कारण वह नीचे से साइकिल निकाल कर पास करने की कोशिश कर रहा था तभी डाउन दिशा से आती एक तेज रफ्तार की मालगाड़ी से वह बाल-बाल बचा. इस घटना में उसकी साइकिल पूर्णत: चकनाचूर हो गयी.