छपरा (सदर) : आगामी 8 जून को शिक्षा विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी छपरा में जिले के शिक्षा विभाग के डीइओ, डीपीओ, बीइओ, बीआरपी एवं सीआरसी के साथ पाठ्यपुस्तक तथा पाठ्यपुस्तक से संबंधित राशि का वितरण तथा छात्रों के खाते में स्थानांतरण की समीक्षा करेंगे.
Advertisement
आठ को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी छपरा में करेंगे बैठक
छपरा (सदर) : आगामी 8 जून को शिक्षा विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी छपरा में जिले के शिक्षा विभाग के डीइओ, डीपीओ, बीइओ, बीआरपी एवं सीआरसी के साथ पाठ्यपुस्तक तथा पाठ्यपुस्तक से संबंधित राशि का वितरण तथा छात्रों के खाते में स्थानांतरण की समीक्षा करेंगे. इसे लेकर डीपीओ समग्र शिक्षा अमरेंद्र कुमार गौड़ ने सभी […]
इसे लेकर डीपीओ समग्र शिक्षा अमरेंद्र कुमार गौड़ ने सभी सीआरसीसीसी को पत्र भेजकर सात जून तक विद्यालयवार डाटा भेजने का निर्देश दिया है. इसमें विद्यालय का नाम, वर्गवार कुल नामांकन, पाठ्यपुस्तक मद में प्राप्त राशि, वर्गवार पुस्तक मद में हस्तांतरित राशि, शेष राशि क्यों नहीं गयी, कितने बच्चों के पास नयी किताबें हैं आदि जानकारी देनी है.
कितने बच्चों के पास पुरानी किताबें, कितने और पुस्तकों की वर्गवार आवश्यकता है. इसका विवरण मांगा है. इसके अलावा पुस्तक क्रय के लिए विद्यालय के द्वारा क्या किया जा रहा है. उन्होंने यह आदेश राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा चार जून को पटना में बैठक के दौरान दिये गये निर्देश के आलोक में दिया है. साथ ही सभी बच्चों के खाते में 10 जून तक हर हाल में राशि नहीं भेजने वाले प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement