जलालपुर : प्रखंड की भटकेसरी पंचायत के भटकेसरी गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. एकमात्र चापाकल ग्रामीणों के लिए सहारा बना हुआ है. वहां गांव की महिलाएं पीने के पानी के लिए लाइन लगाने को विवश हैं. अहले सुबह से ही महिलाएं पानी के लिए चापाकल के पास जमा हो जाती हैं.
Advertisement
चापाकल सूखने से पेयजल के लिए हाहाकार
जलालपुर : प्रखंड की भटकेसरी पंचायत के भटकेसरी गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. एकमात्र चापाकल ग्रामीणों के लिए सहारा बना हुआ है. वहां गांव की महिलाएं पीने के पानी के लिए लाइन लगाने को विवश हैं. अहले सुबह से ही महिलाएं पानी के लिए चापाकल के पास जमा हो जाती हैं. […]
सबसे बुरा हाल गांव की वार्ड संख्या आठ एवं नौ में है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जल स्तर के नीचे जाने के कारण लोगों के घरों के चापाकल सूख गये हैं. नतीजतन, यहां सड़क के किनारे लगे एकमात्र सरकारी चापाकल पर पानी के लिए लोगों की लाइन लग जा रही है.
इससे ग्रामीणों के बीच पेयजल का संकट गहरा गया है. ग्रामीण सुदामा सिंह, हरदन प्रसाद, उमेश प्रसाद, रुदल प्रसाद, बच्चा प्रसाद, रामानंद प्रसाद व अन्य ने बताया कि यहां सड़क किनारे लगे एक और सरकारी चापाकल को बाउंड्री के अंदर कर लिया गया है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी. ग्रामीणों ने यहां पेयजल की शीघ्र कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.
वार्ड सदस्यों एवं मुखिया के बीच विवाद के कारण नल जल योजना बाधित : इस पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं मुखिया के बीच विवाद के कारण नल जल योजना का कार्य बाधित है. इस संबंध में वार्ड संख्या आठ के सदस्य पुलिस प्रसाद एवं वार्ड नौ की सदस्या चंद्रावती कुंवर का कहना है कि मुखिया ने नल जल योजना के लिए मात्र एक-एक लाख रुपये दिये हैं जिससे बोरिंग तक नहीं हो सकती.
मुखिया द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है. वहीं मुखिया श्रीराम राय ने कमीशन की बात से इन्कार करते हुए कहा कि 28 फरवरी को ही दोनों वार्ड सदस्यों के खाते में एक-एक लाख रुपये भेज दिये गये हैं पर अभी तक काम शुरू नहीं कराया गया है. काम शुरू होते ही और राशि खाते में भेज दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement