31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से मलबे में तब्दील हुआ घर

बनियापुर : अंचल क्षेत्र की बतरैली में आग लगने से मकान में रखे सभी सामान जल कर मलबे में तब्दील हो गये. घटना से पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद रसूल अंसारी हैं. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार की दोपहर मकान के एक कोने से आग की लपटें उठने लगीं. सूचना पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होते, […]

बनियापुर : अंचल क्षेत्र की बतरैली में आग लगने से मकान में रखे सभी सामान जल कर मलबे में तब्दील हो गये. घटना से पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद रसूल अंसारी हैं. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार की दोपहर मकान के एक कोने से आग की लपटें उठने लगीं.

सूचना पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होते, जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास प्रारंभ करते, तब तक आग ने विकराल रूप धर पूरे मकान को अपनी चपेट में लिया. उपस्थित लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक मकान के अंदर रखे अन्न, वस्त्र, नकद सहित सभी समान जल कर मलबे में तब्दील हो गये.
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना घनी बस्ती एवं तेज पछुआ हवा होने के कारण एक बड़ी घटना हो जाती. घटना की लिखित सूचना अंचल कार्यालय को दी गयी. मगर समाचार प्रेषण तक न तो किसी तरह का मुआवजा उपलब्ध हो सका था, न ही कोई कर्मी या पदाधिकारी क्षतिपूर्ति का आकलन करने पहुंचा था. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें