छपरा(कोर्ट) : शिक्षा विभाग और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी कर लेने के दो मामले सीजेएम कोर्ट में दाखिल किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर निवासी संजय कुमार राय ने मामला दर्ज कराते हुए नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा […]
छपरा(कोर्ट) : शिक्षा विभाग और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो बेरोजगारों से लाखों रुपये की ठगी कर लेने के दो मामले सीजेएम कोर्ट में दाखिल किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर निवासी संजय कुमार राय ने मामला दर्ज कराते हुए नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी प्रभुनाथ राय को अभियुक्त बनाया है.
आरोप में कहा है कि अभियुक्त ने उसकी पत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उससे 11 फरवरी, 2015 को तीन लाख रुपये लिये और उसके बाद चार वर्ष तक दौड़ाते रहे.
जब 16 अप्रैल, 2019 को पैसा वापस करने को लेकर दबाव बनाया तो गाली-गलौज व मारपीट की तथा हत्या करा देने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया. वहीं, दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा निवासी अकबर अली ने दर्ज कराते हुए संजय गांधी इंटर कॉलेज, नगरा के कर्मचारी विद्या ठाकुर और देवराहा बाबा डिग्री कॉलेज के कर्मी सुनील कुमार को अभियुक्त बनाया है.
आरोप में कहा है कि दोनों ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे तीन नवंबर, 2013 को 3 लाख 84 हजार रुपये लिये. आरोप में कहा है कि विद्या ठाकुर ने बताया कि सुनील का साला पश्चिम बंगाल रेलवे के मालदा डिवीजन में नौकरी करता है, जिसने सुनील के कई लोगों की रेलवे में नौकरी लगायी है, वह तुम्हारा भी नौकरी लगवा देगा.