तरैया : थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के शीतलपुर बंसवाड़ी में लगी आग को रात्रि में बुझाने के दौरान एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधोपुर पंचायत के छोटा माधोपुर गांव निवासी 55 वर्षीय देव नारायण पंडित के रूप में हुई.
Advertisement
बंसवाड़ी में लगी आग बुझाने के दौरान एक की मौत
तरैया : थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के शीतलपुर बंसवाड़ी में लगी आग को रात्रि में बुझाने के दौरान एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधोपुर पंचायत के छोटा माधोपुर गांव निवासी 55 वर्षीय देव नारायण पंडित के रूप में हुई. घटनास्थल पर उपस्थित माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार […]
घटनास्थल पर उपस्थित माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सिंह व परिजनों ने बताया घर से कुछ दूरी पर खेत की बगल में बंसवाड़ी में रात्रि में आग लगी थी, जिसे देव नारायण पंडित अकेले बुझाने का प्रयास कर रहे थे कि आग की लपट के बीच घिर गये और बुरी तरह से झुलसने से उनकी मौत हो गयी.
इधर रात्रि में घर नहीं पहुंचने पर परिजन पूरी रात देव नारायण पंडित को खोजबीन करते रहे. ग्रामीण सुबह में शौच को निकले, तो बंसवाड़ी में झुलसे एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया. इस पर शीतलपुर व छोटा माधोपुर गांवों में बंसवाड़ी में शव की चर्चा जंगल की आग की फैल गयी. कई गांवों के ग्रामीण बंसवाड़ी के समीप इकट्ठा हो गये.
ग्रामीणों ने मुखिया सुशील सिंह को सूचना दी. मुखिया पहुंचे और तरैया थाने को सूचना दी. तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं तरैया थाने में मृतक के भाई मेघनाथ पंडित ने एक यूडी केस दर्ज की. मृतक राजमिस्त्री का कार्य करता था.
वहीं झुलसने से हुई मौत पर गांव व घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी दीपन देवी, पुत्री मीणा देवी समेत सभी परिजनों को रो-रोकर कर बुरा हाल है. मौके पर माधोपुर मुखिया मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष के सुशील सिंह, सरपंच सह संघ के प्रवक्ता, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह समेत अन्य प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement