21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई बूथों पर नहीं थे जदयू के पोलिंग एजेंट

छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लालू-प्रभुनाथ समर्थकों का उत्साह प्रारंभ से ही भाजपा-जदयू के केंद्र से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं के बीच अंतर्कलह पर भारी पड़ा. उपचुनाव व उम्मीदवार की घोषणा के दौरान ही आम मतदाता राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को जदयू प्रत्याशी पीके शाही के सामने मजबूत उम्मीदवार मान रहे […]

छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लालू-प्रभुनाथ समर्थकों का उत्साह प्रारंभ से ही भाजपा-जदयू के केंद्र से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं के बीच अंतर्कलह पर भारी पड़ा. उपचुनाव व उम्मीदवार की घोषणा के दौरान ही आम मतदाता राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को जदयू प्रत्याशी पीके शाही के सामने मजबूत उम्मीदवार मान रहे थे.

वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा-जदयू राज्य सरकार के कई वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के कथित भीतरघात ने प्रारंभ से ही जदयू प्रत्याशी के बदले राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद होने के संकेत दिये.

राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह ने पूर्व राजद सांसद उमाशंकर सिंह की मौत के पूर्व से ही जनसंपर्क व जनता में अपने संबंध बनाये रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. वहीं, स्व. उमाशंकर सिंह की मौत के बाद, तो वे लगातार सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाकर मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में लगे रहे.

उपचुनाव की घोषणा होने के दौरान ही प्रभुनाथ सिंह ने महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों में मतदाताओं से व्यक्तिगत रू-ब-रू होने का दावा किया था. वहीं, एक तो जदयू प्रत्याशी व बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही अधिकतर गांवों में मतदाताओं को अपना चेहरा भी नहीं दिखा पाये. उनको नीतीश के विकास कार्यो के आधार पर जीत की उम्मीद थी. परंतु, न तो नीतीश और न उनके प्रत्याशी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में सफल रहे.

एक ओर जहां राजद के समर्थक दिलों जान से अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने में लगे थे, वहीं,जदयू प्रत्याशी को विजयी बनाने के नाम पर भाजपा-जदयू के स्थानीय स्तर के नेताओं द्वारा सिर्फ डपोरशंखी की गयी. लोगों में चर्चा है कि जदयू प्रत्याशी को जो भी मत मिले, वह नीतीश के विकास कार्यो व उम्मीदवार की बेहतर छवि की बदौलत.

चुनाव के दिन एक ओर जहां राजद के समर्थक हर मतदान केंद्रों पर सक्रिय रहे, वहीं जदयू-भाजपा के अधिकतर कथित समर्थकों में ऐसा अंतर्कलह दिखा कि सैकड़ों बूथों पर जदयू का पोलिंग एजेंट नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें