छपरा (सदर) : कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बुधवार पांच जून को मतगणना को लेकर सुबह से ही राजद व जदयू समर्थक अलग-अलग खेमों में टेंट के नीचे बैठ कर मतगणना के परिणामों की समीक्षा करते दिखे.
हालांकि प्रारंभ से ही जदयू प्रत्याशी के खेमे में जहां उदासी का माहौल छाया रहा, वहीं राजद समर्थकों में जबरदस्त खुशी दिखी. जैसे-जैसे राजद उम्मीदवार के मतों की बढ़त की खबर होती थी, वैसे-वैसे समर्थक बाजार समिति की सामने वाली सड़क के आसपास आतिशबाजी व एक -दूसरे को अबीर लगाने एवं बधाई देने में मशगूल दिखे.
उधर, मतगणना को लेकर बाजार समिति के सामनेवाली सड़क पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने के कारण नगरा रोड से छपरा की ओर आनेवाले बड़े वाहनों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सैकड़ों ग्रामीण बाजार समिति के उत्तर से ही वाहन से उतर कर अपनी गठरी-मोटरी के साथ पैदल चल कर छपरा शहर में पहुंचने को विवश हुए. वहीं, बाजार समिति के मुख्य द्वार की दोनों ओर 200 मीटर की दूरी पर बनाये गये बैरियर से गुजरनेवालों के कागजात देखने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती थी.