दिघवारा : नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में एक वहशी ने पांच वर्षीया एक बच्ची के साथ मकई के खेत में दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उक्त किशोरी के मुंह में बोतल ठूंस दी और उसकी पिटाई कर उसे घायल कर दिया. घटना रविवार की देर शाम नयागांव के एक गांव में हुई.
Advertisement
पांच वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म, धराया
दिघवारा : नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में एक वहशी ने पांच वर्षीया एक बच्ची के साथ मकई के खेत में दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उक्त किशोरी के मुंह में बोतल ठूंस दी और उसकी पिटाई कर उसे घायल कर दिया. घटना रविवार की देर शाम नयागांव के एक गांव में हुई. […]
इसके बाद पीड़ित किशोरी की मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उधर नयागांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित राकेश राय उर्फ योगी राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने पति व बेटी के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही थी.
इसी बीच वह व उसके पति खेलने के क्रम में छिप गये. बाद में जब वे लोग बेटी को ढूंढ़ने लगे तो वह कहीं नहीं मिली. इसी बीच आरोपित मकई के खेत से पैंट चढ़ाकर भागता देखा गया.
इसके बाद उनलोगों का शक गहरा गया और खेत में गये तो किशोरी घायल अवस्था में वहां पड़ी थी. बताया जाता है कि खेलने के क्रम में आरोपित ने पहले किशोरी को चॉकलेट का लोभ देकर खेत में ले जाना चाहा.
जब उसने इन्कार कर दिया तो आरोपित ने किशोरी का मुंह दबाकर उसे जबर्दस्ती घर के पीछे के मकई के खेत में ले गया. विरोध करने पर आरोपित ने किशोरी के मुंह में बोतल ठूंस दी और मकई के डंठल से उसकी खूब पिटाई भी की. उधर घटना की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी.
इस बाबत पूछे जाने पर नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दुष्कर्म को लेकर पीड़ित किशोरी की मां के बयान पर थाने में कांड संख्या 40/19 में धारा 376 भादवि व पाॅकसो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए छपरा भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement