छपरा (नगर) : ऊमस भरी गरमी से हलकान शहर के लोगों को मंगलवार को हुई बारिश की हल्की फुहार से काफी राहत देती नजर आयी. दिन भर पसीने से लथपथ लोग धूप व गरमी से बचाव के लिए छांव व ठंडे जगह की तलाश में भटकते रहे.
हालांकि जैसे ही दिन के तीन बजे के बाद बादलों का झुंड आकाश में दौड़ता दिखा, बच्चों के साथ बड़े भी खुद को नहीं रोक पाये. सभी दिन भर की गरमी से निजात पाने के लिए अपने घर की छत व सड़कों पर निकल आये. लेकिन आकाश में तेजी से दौड़ता बादलों का झुंड थोड़ी-सी बारिश के बाद बिल्कुल ही गायब हो गया. ऐसे में बारिश की पानी में भीगने की मंशा पाले बच्चों व युवाओं की टोलियों को निराशा तो लगी, मगर बारिश की हल्की फुहार से ही मौसम काफी खुशनुमा बन गया.
मालूम हो कि मौसम विशेषज्ञों द्वारा 15 जून को मॉनसून आने की भविष्यवाणी के इतर जिले में इस सप्ताह हुई बारिश से लोगों को क्षणिक लाभ के साथ ही ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बरसात से जहां नप प्रशासन द्वारा मॉनसून पूर्व चलाये जा रहे सफाई अभियान प्रभावित हो रहे हैं.
वहीं, किसानों को भी इसका कोई खास फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. प्रखंड कार्यालय से धान का बीज लेने पहुंचे किसान दीना चौधरी की माने, तो यही बारिश एक सप्ताह बाद होती तो उन्हें खेत तैयार करने के साथ धान का बिचड़ा तैयार करने में अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ती.