छपरा (सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्थित गोल्डेनगंज स्टेशन के पूरब स्थित समपार फाटक संख्या 32 का बूम टूट जाने से करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. हालांकि बाद में सीनियर डीओएम के निर्देश पर पांच ट्रेनों का परिचालन पायलेटिंग करके की गयी.
बताया जाता है कि प्रात: करीब 6.30 बजे एक अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे फाटक का बूम टूट गया. उस समय अप साइड से सद्भावना एक्सप्रेस आ रही थी. आनन-फानन में सद्भावना एक्सप्रेस को आउटर सिगनल पर रोका गया. घटना की सूचना गेटमैन ने तत्काल स्टेशन मास्टर को दी और सभी ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया.
बाद में सोनपुर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के निर्देश पर ट्रेनों को पायलेटिंग कर परिचालन शुरू हुआ और गेट बनाने का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे बाद अप सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हुआ.
इस अवधि में डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट, जनसेवा एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन समेत कई ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा. ट्रेनों में सवार यात्री घंटों परेशान रहे. टूटे हुए गेट को ठीक करने में करीब तीन घंटे का समय लग गया. गेट टूटने के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गेट टूटने के मामले में एक मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है. गेट तोड़नेवाले ट्रक की पहचान नहीं हो सका है. इस घटना के कारण विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनें घंटों फंसी रही और उस पर सवार यात्री परेशान रहें. सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ी. दैनिक यात्री समय पर कार्यालय नहीं पहुंच सके.