कल होनेवाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबुल बनेंगे
छपरा : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए दो जून को हुए मतदान के बाद जिला प्रशासन मतों की गणना की तैयारियों में पूरे दिन लगा रहा. हालांकि पूरे चुनाव क्षेत्र से समाचार प्रेषण तक किसी बूथ पर पुनर्मतदान की अनुशंसा से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने इनकार करते हुए कहा कि जो भी शिकायतें मिली हैं, उसकी जांच की गयी हैं.
सोमवार को बाजार समिति के प्रांगण में पूरे दिन डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा अपने कनीय पदाधिकारी के साथ मतगणना की तैयारियों में लगे रहे. उन्होंने कहा कि एक ओर पूरे मतगणना केंद्र में वज्रगृह की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
बाजार समिति से मुख्य द्वार से लेकर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1476 मतदान केंद्रों की इवीएम अलग-अलग वज्रगृह में अर्धसैनिक बलों की देख-रेख में सुरक्षित रखी गयी. मालूम हो कि गत लोकसभा चुनाव 2009 में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के तीन बूथों पर इवीएम तोड़ने व दो बूथों पर बूथ कब्जा के कारण पुनर्मतदान कराना पड़ा था.
मीडिया सेंटर की हो रही स्थापना
महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना के लिए प्रत्येक विधानसभावार 14 अलग-अलग टेबुल बनाये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि पूरी मतगणना की प्रक्रिया के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, निर्वाची पदाधिकारी आदि का प्रशिक्षण मंगलवार को होगा. आठ बजे प्रात: से शुरू होनेवाली मतगणना के लिए मतगणना परिसर में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. मीडिया को समय पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए मतगणना परिसर में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है.
– ठाकुर संग्राम सिंह –