छपरा : जिले के दाउदपुर थानाध्यक्ष बीके पांडेय ने रविवार को उपचुनाव का कवरेज कर रहे एक पत्रकार संजय कुमार सिंह के साथ बदसलूकी की. उनका कैमरा जबरन छीन लिया व प्राधिकार पत्र फाड़ दिया तथा धमकियां दीं. इसकी शिकायत पत्रकार श्री सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार से की.
उन्होंने आवेदन देकर कहा कि वे मांझी विधानसभा क्षेत्र के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर चट्टी स्थित पंचायत भवन के मतदान केंद्र संख्या 20 पर समाचार संकलन के लिए पहुंचे. अचानक मतदाताओं पर लाठीचार्ज शुरू करा दिया गया. इस घटनाक्रम की उन्होंने तसवीर उतार ली. थानाध्यक्ष की नजर जैसे ही उन पर पड़ी वे दौड़ते हुए आये और पत्रकार के साथ बदसलूकी करते हुए कैमरा छीन लिया.
श्री सिंह ने आवेदन की प्रति राज्य निर्वाचन आयोग, मानवाधिकार आयोग, प्रेस परिषद् अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक व जिलाधिकारी समेत एनयूजेआइ के राज्य व जिलाध्यक्ष को प्रेषित किया है. एनयूजेवाइ के जिलाध्यक्ष व महासचिव धर्मेद्र कुमार रस्तोगी ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में एसपी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.