31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

900 दुकानदारों को 71 लाख किराया भुगतान का नोटिस

जिप अध्यक्ष, डीडीसी ने बकाया किराया वसूली को लेकर बनायी रणनीति छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद के छपरा शहर से लेकर विभिन्न ग्रामीण बाजारों में 71 लाख रुपये किराया मद में बकाया रखने वालों के खिलाफ जिप प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को जिला परिषद के कक्ष में जिला पर्षद अध्यक्ष […]

जिप अध्यक्ष, डीडीसी ने बकाया किराया वसूली को लेकर बनायी रणनीति

छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद के छपरा शहर से लेकर विभिन्न ग्रामीण बाजारों में 71 लाख रुपये किराया मद में बकाया रखने वालों के खिलाफ जिप प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को जिला परिषद के कक्ष में जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरुण की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बकाया रखने वाले दुकानदारों की ओर से 15 दिनों के अंदर बकाया किराया मद की राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो वैसी दुकानों का आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया गया.
डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के अनुसार छपरा शहर के भगवान बाजार, नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड, मशरक, सोनपुर, दिघवारा, परसा प्रखंडों में नौ सौ भवन जो दुकान या शिक्षण संस्थान के रूप में किराये पर दिये गये हैं, उनका किराया भुगतान संबंधित दुकानदारों द्वारा नहीं किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में इन्हें नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर बकाया किराया भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. डीडीसी ने कहा कि वैसे आवंटी दुकानदार जो नियम के विरुद्ध दूसरों को अपनी दुकान किराया पर दिये हुए हैं उनके भी कागजात की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला अभियंता देवेंद्र कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें