पांच घंटे तक चला दियारा में छापेमारी अभियान
छपरा(सारण) : रात के अंधेरे में बना रहे थे शराब. घोड़े पर सवार होकर पहुंच गयी पुलिस. देखते ही शराब कारोबारियों में भगदड़ मच गयी. हुआ यह कि सोमवार को अहले सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलीया रहिमपुर दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम चल रहा है.
इस सूचना के बाद चार थाना की पुलिस छापेमारी करने पहुंच गयी. लेकिन इस बार सभी पुलिस के जवान गाड़ी से नहीं गये, बल्कि घोड़े पर सवार होकर पहुंचे.
यह देखते ही शराब कारोबारियों के होश उड़ गया. छपरा शहर के सटे दक्षिण दियारा क्षेत्र में पुलिस ने शराब के कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान सोमवार को सुबह में चलाया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर चार थाना की पुलिस ने अहले सुबह में छापेमारी शुरू की.
सुबह करीब चार बजे घोड़े पर सवार पुलिस के जवानों को देखते ही शराब कारोबारी भागने लगे. छापेमारी के दौरान 50 से अधिक शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.
हालांकि अंधेरे का लाभ उठा कर शराब कारोबारी फरार हो गये. इस दौरान करीब एक सौ लीटर से अधिक शराब पुलिस ने बरामद की है. इस मामले में रिविलगंज थाना में अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.