दिघवारा : दिन भर की रिमझिम बारिश होने से मौसम का मिजाज ठंडा हुआ और सोमवार को दिघवारा के लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश से खुशनुमा हुए मौसम ने हर किसी को राहत दिलायी.नगर के 18 वार्डों के अलावा आमी, हराजी, मानुपुर, झौवा, शीतलपुर, बस्तीजलाल, कुरैया, बरुआ, त्रिलोकचक व अकिलपुर में रिमझिम बारिश हुई जिससे क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोग परेशान हुए. सोमवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गयी थी
और लोगों ने छाता के साथ या भींगते हुए अपने दैनिक कार्यों को पूरा किया. हल्की बूंदाबांदी से हर किसी को गर्मी से निजात मिली और लोग आनंदित महसूस करते देखे गये. हालांकि दोपहर में कुछ समय तक तेज बारिश हुई और तापमान में गिरावट देखने को मिली. औसतन तापमान 30 डिग्री के आसपास रहा और हर किसी को पंखा, कूलर व एसी से मुक्ति मिली. बारिश होने से मुख्य बाजार समेत कई जगह कीचड़मय होने से खरीदारी करने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. थाना गेट,पोस्ट ऑफिस, सब्जी मंडी व राईपट्टी मोड़ के समीप पानी जम जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मुख्य बाजार में कई जगहों पर जलजमाव वाली स्थिति देखने को मिली. दूसरी तरह ग्रामीण सड़कें भी कीचड़मय होने से लोगों को परेशान होना पड़ा.
कई पंचायतों में बारिश से किसानों को राहत मिली और उन लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव देखे गये. किसानों का कहना है कि बारिश से खेतों में नमी बनेगी और मक्के की फसल को फायदा होगा. उधर, आद्रा नक्षत्र होने से कई घरों में लोगों को खीर-पूड़ी का आनंद उठाते देखा गया तो मौसम के अनुसार कई लोग मीट लिट्टी का आनंद उठाने में पीछे नहीं रहे.मौसम की प्रतिकूलता के चलते स्कूलों की उपस्थिति में गिरावट देखने को मिली तो कोचिंग क्लासेज में भी आशातीत उपस्थिति नहीं होने से बच्चों का सिलेबस रफ्तार नहीं पकड़ सका. घरों के किचेन में महिलाओं को मौसम व परिजनों के आर्डर के अनुसार मेन्यू बनाने के साथ परिजनों को खिलाने में व्यस्त देखा गया.