मृतक के बड़े भाई के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 5 नामजद, चार गिरफ्तार, एक फरार
Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार
मृतक के बड़े भाई के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 5 नामजद, चार गिरफ्तार, एक फरार दिघवारा : थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव में शुक्रवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह के 16 वर्षीय […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव में शुक्रवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतक के बड़े भाई लक्की कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात नामजद पांच अभियुक्त उनके दरवाजे पर आये और उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच उस पर हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसका एक हाथ जख्मी हो गया.बाद में मारपीट का विरोध करने जब उसका छोटा भाई सन्नी आया तो उस पर गोली चला दी गयी जो उसके पेट में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी .
उधर युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दिघवारा थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल बल व क्यूआरटी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. इसी बीच दिघवारा पुलिस के सहयोग के दिए अवतारनगर, दरियापुर, परसा, नयागांव व सोनपुर की पुलिस टीम को भी घटनास्थल पर कैंप करना पड़ा. देर रात्रि सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. हत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी में नामजद पांच अभियुक्तों में कुणाल सिंह, अर्जुन सिंह, राजीव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,
जबकि उज्ज्वल सिंह को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं दीपक सिंह फरार बताया जाता है. घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान जारी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement