छपरा (सदर) : एटीएम तोड़कर बैंक के रुपये गायब करने तथा एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से फर्जी निकासी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रिविलगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया. वहीं उनके पास से छह एटीएम कार्ड, एक खंती, एक पेचकस, एक लाल बैग, एक आधार कार्ड तथा दो मोबाइल जब्त किये.
गिरफ्तारी टेकनिवास बाजार के निकट टाटा इंडीकैश बैंक की एटीएम तोड़ने के दौरान की गयी. गिरफ्तार अपराधियों में छपरा मुफस्सिल के प्रकाश नगर दहियावां टोला निवासी अमित कुमार पांडेय तथा नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां निवासी निशांत कुमार बताये जाते हैं. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है जिसके आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में रिविलगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अलावा दारोगा रामसागर सिंह, छविनाथ यादव तथा सशस्त्र बल शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राय ने बताया कि एक अगस्त, 2017 से अब तक कुल 7934 गिरफ्तारियां विभिन्न मामलों में हुई हैं.