छपरा (सदर) : छपरा मुफस्सिल थाने के पुलिसकर्मियों ने यूपी के ट्रक चालक से 45 हजार रुपये गायब कर दिया तथा विरोध करने पर मारपीट भी की. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी हरीश यादव नामक ट्रक चालक ने सारण के एसपी-डीएम को शिकायत पत्र देकर व उनके कार्यालय में मिलकर पूरी घटना के बारे में बताया है. एसपी को चालक ने बताया कि जब वह बालू लदा ट्रक 18 जून की शाम लेकर सीवान जा रहा था इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार सादे वर्दी में चार पुलिसकर्मियों ने उनके ट्रक को रोक दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी उनके ट्रक पर चढ़कर गाड़ी को थाना ले जाने के लिए कहा.
वहीं जब इसका कारण ट्रक चालक ने पूछा तो मारपीट कर गाली-गलौज करने लगा. थाने में पहुंचकर गाड़ी की चाबी व बालू का चालान तलाशी के दौरान ले लिया. इस दौरान गाड़ी में रखे 60 हजार रुपये में से 45 हजार रुपये उक्त पुलिसकर्मी ने गायब कर दिये. जब चालक ने इसकी शिकायत की तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान दूसरे दिन एक ट्रक को पकड़कर उसके ट्रक की बगल में खड़ा कर दिया गया व उस ट्रक से कुछ बालू जबरन उसके ट्रक पर लाद दिया गया.
ड्राइवर ने शिकायत में यह भी कहा है कि जब इसकी शिकायत उसने पुलिसकर्मियों से की तो वे धमकी देने लगे. ट्रक ड्राइवर हरीश ने कहा कि इस दौरान दूसरे ट्रक का ढेर सारा बालू भी उनके ट्रक की बगल में गिर गया. इसकी जांच करायी जा सकती है. शिकायत के बाद एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को दिया गया है. इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.