27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से ऑनलाइन भरा जायेगा बीएड परीक्षा फॉर्म, तैयारी पूरी

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों में सत्र 2016-18 अंतिम वर्ष का परीक्षा फॉर्म 11 जून से 19 जून तक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भरे जायेंगे. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं jpuresults.in पर लॉगिन कर फॉर्म भर सकते हैं. […]

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेजों में सत्र 2016-18 अंतिम वर्ष का परीक्षा फॉर्म 11 जून से 19 जून तक ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत भरे जायेंगे. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं jpuresults.in पर लॉगिन कर फॉर्म भर सकते हैं. भरे हुए फॉर्म की प्रति डाउनलोड कर उसकी छायाप्रति कॉलेज में सत्यपित कराने के बाद स्वीकृत किये जायेंगे. अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 2445 रुपये निर्धारित किया गया है. परीक्षा फॉर्म के साथ पूर्व की परीक्षा का अंकपत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन पत्र संलग्न करना आवश्यक है.

बगैर पंजीयन के यदि किसी भी छात्र का फॉर्म सत्यापित किया गया तो उसकी जवाबदेही संबंधित कॉलेज के प्राचार्य व फॉर्म सत्यापित करने वाले अधिकारी की होगी. कॉलेजों को सैद्धान्तिक कक्षाओं में 80 प्रतिशत तथा प्रायोगिक कक्षाओं में 90 प्रतिशत वर्ग संचालन का प्रमाणपत्र देना होगा. बीएड का परीक्षा फॉर्म इसी शर्त पर स्वीकार किया जायेगा कि संबंधित कॉलेज को वर्ष 2016-18 में एनसीईटी से मान्यता मान्यता प्राप्त हो तथा विश्वविद्यालय से संबद्धता का अनुमोदन किया गया हो. परीक्षा शुल्क कुलसचिव या परीक्षा नियंत्रक जयप्रकाश

विश्वविद्यालय के नाम से जारी बैंक ड्राफ्ट के द्वारा जमा किया जायेगा.

इन विषयों की होगी परीक्षा
बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत फाइनल ईयर में चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेंपररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी तथा पेडाजोगी ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा की संभावित तिथि जारी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें