जलालपुर : जलालपुर बाजार नगरा पथ सांसद आवास के समीप महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को ग्रामीण डाक सेवकों ने हड़ताल के 22 वे दिन अपनी मांगों के समर्थन में घेराव कर सरकार के खिलाफ रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. घेराव में शामिल लोग स्थानीय सांसद से डाक सेवकों के लिये कमलेश चंद्रा समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए दबाव बनाने के की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि कमलेश चंद्रा समिति की रिपोर्ट आखिर कार लागू क्यों नहीं हो रही है डाकसंवकों ने इस वाबत सांसद श्री सीग्रीवाल से हस्तक्षेप करने की भी मांग कर रहे थे. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में आक्रोशित डाकसेवकों ने स्थानीय सांसद पर भी जमकर भराष निकाला. लोगों का कहना था कि हम तो आपके हैं फिर भी हमारे साथ ऐसा क्यों,
जिसपर सांसद ने कहा कि हम आपकी बातों को केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि सरकार आपके विषय से अवगत नहीं है. सरकार भी आपकी समस्याओं को लेकर चिंतित है जल्द ही कोई न कोई सकारात्मक हल सामने आयेगा. बताते चलें ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के अाह्वान पर पिछले 14 मई से डाकसेवक हड़ताल पर अड़े हुए हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर प्रदेश सह संगठन मंत्री नगनारायण सिंह, शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, अमितांशु भूषण मिश्र, अजीत कुमार, सनत कुमार, देवेंद्र शर्मा, कृष्णा पंडित, शिवनाथ प्रसाद, विजेन्द्र सिंह, नन्दलाल हरिजन, मनोज कुमार मिश्र, अजय कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे.