सोनपुर : ग्रामीण डाक सेवकों के न्यायोचित मांगों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को सोनपुर अनुमंडल के सभी 14 शाखा डाकघर का कार्य बाधित रहा. इस दौरान सोनपुर डाकघर में कर्मियों ने तालाबंदी कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. अध्यक्षता भरत सिंह व सुरेश राम ने संयुक्त रूप से किया. धरना प्रदर्शन के दौरान हाजीपुर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह एवं जिला सचिव मणिकांत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रंजन कुमार सिंह ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया.
पिछले कई दिनों से शाखा डाकघरों में हड़ताल के कारण डाकघर में मिलने वाली रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, मनीआर्डर, कॉल लेटर, बचत खाता, जमा-निकासी की सुविधा ग्राहकों को नहीं मिल पा रही है और सभी कार्य पूर्णत: ठप है. प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कमलेश चंद्र समिति की रिपोर्ट को लागू होने तक हड़ताल जारी रखने तथा एक जून को केंद्रीय संचार भवन दिल्ली के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की घोषणा किया.
हड़ताल का नेतृत्व भरत सिंह, बैजलपुर के सुदिश राम, बरुवा के शिकुमार राय, भरपुरा के रामप्रीत राय, दरिहारा राजीव सिंह, जगजीवन पासवान, गोविंद चक संजय सिंह, बृजभूषण सिंह, हरिहर क्षेत्र बालेन्द्र सिंह, खरिका कुमार गौतम, सुरेश महतो, रत्नेश सिंह, रहीमपुर कुमारी मधु, फैयाज अहमद, परमानंदपुर रोहित कुमार उपाध्याय, रमेंद्र कुमार सिंह, पहलेजा बड़का नवीन कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, सबलपुर विनोद कुमार, अखिलेश कुमार, सरैया अनिल सिंह, सिकारपुर विनोद श्रीवास्तव, राजकुमार टिएमपाल प्रभुनाथ गुप्ता, रिजवान अहमद, कृष्ण बिहारी, आरएस से रघुनाथ सिंह आदि ने किया.