27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा तट पर महा आरती में आस्था की बही बयार

चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर उमड़ी हजारों श्रद्धालु की भीड़ शाम में आरती, रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सुबह गंगा स्नान कर घर लौटे लोग डोरीगंज (छपरा) : हर वर्ष गंगा दशहरा सप्ताह में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर आयोजित होने वाली गंगा महाआरती में गंगा तट पर श्रद्धालुओं के रूप में मानो भक्ति का […]

चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर उमड़ी हजारों श्रद्धालु की भीड़

शाम में आरती, रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सुबह गंगा स्नान कर घर लौटे लोग
डोरीगंज (छपरा) : हर वर्ष गंगा दशहरा सप्ताह में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर आयोजित होने वाली गंगा महाआरती में गंगा तट पर श्रद्धालुओं के रूप में मानो भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्ति भी ऐसी कि मानों गंगा की लहरों के साथ बह जाने को आतूर. करीब 80 हजार की भीड़ का महाआरती के साथ साक्षात्कार हुआ. आयोजन के 11वें वर्ष में काशी से आये 11 बटुकों ने जब महाआरती शुरू की तो कुछ ऐसा ही दृश्य था बंगाली बाबा घाट पर. मानों समय कुछ पल के लिए ठहर गया. लोग सुध-बुध खो बैठे. हर कोई मां गंगा का हो चला…
. महाआरती के बाद रात्रिभर जागरण करते हुए श्रद्धालुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और फिर बुधवार की सुबह गंगा स्नान कर घर लौट गये.
चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर आयोजित गंगा महाआरती व गंगा बचाओ संकल्प समारोह के मंच का उद्घाटन राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी, पूर्व प्राचार्य प्रो केके द्विवेदी, गंगा समग्र के अमरेन्द्र सिन्हा उर्फ लल्लू, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, मुखिया सरिता सिंह, चिरांद विकास परिषद के संरक्षक नागा बाबा,
मुख्य वक्ता राजर्षि गांगेय हंस, संजीव यादव ने आदि लोगों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने मां गंगा और चिरांद की पावन भूमि को नमन किया और महाआरती को दिव्य-अलौकिक क्षण बताते हुए स्वयं को उसमें शामिल करने के लिए चिरांद विकास परिषद का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा दायित्व है. अगले साल से इस महाआरती को विभाग अपने स्तर से करायेगा. यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए जरूरी सारी चीजें विकसित की जायेगी.
डोरीगंज (छपरा). पुरातात्विक-ऐतिहासिक-धार्मिक नगरी चिरांद में 11वें वर्ष आयोजित ​गंगा महाआरती में इसका पुण्य फल जैसे चिरांद को प्राप्त हो गया. गंगा महाआरती मंच का उद्घाटन करने के बाद राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय केवल घोषणा की बल्कि, लगे हाथ मंच से ही अविलंब इसका डीपीआर भी तैयार किये जाने का निर्देश जिला प्रशासन को दे दिया. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह महाआरती सरकार स्वयं करायेगी.
बाहर से आने वाले पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां भवन का निर्माण कराया जायेगा. गंगा घाट से एनएच तक के मार्ग को सुदृढ़ किया जायेगा और वैसी सभी सुविधाएं विकसित की जायेगी, जो पर्यटकों के लिए जरूरी हैं. पर्यटन मंत्री ने काशी से आये आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें