21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से तीन दिनों तक गुल रहेगी बिजली

शीतलपुर,परसा व दरियापुर सबस्टेशन के अधीन क्षेत्रों में तीन दिनों तक गुल रहेगी बिजली अकिलपुर सबस्टेशन को चार्ज करने को लेकर विभाग ने लिया निर्णय दिघवारा : अकिलपुर सबस्टेशन को चार्ज करने के उद्देश्य से होने वाले कार्यों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा शट डाउन लिया गया है जिसके चलते शीतलपुर,परसा व दरियापुर […]

शीतलपुर,परसा व दरियापुर सबस्टेशन के अधीन क्षेत्रों में तीन दिनों तक गुल रहेगी बिजली

अकिलपुर सबस्टेशन को चार्ज करने को लेकर विभाग ने लिया निर्णय
दिघवारा : अकिलपुर सबस्टेशन को चार्ज करने के उद्देश्य से होने वाले कार्यों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा शट डाउन लिया गया है जिसके चलते शीतलपुर,परसा व दरियापुर सबस्टेशन अधीन क्षेत्रों में 31 मई,1 जून व 2 जून को सीमित समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी.उक्त आशय की जानकारी छपरा पूर्वी के विधुत कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने दी.उन्होंने बताया कि जल्द ही दियारा क्षेत्र में पड़ने वाले अकिलपुर सबस्टेशन को चार्ज किया जाना है जिसको लेकर बिजली की क्रासिंग लाइन बनाने के साथ साथ अन्य कार्यों को पूरा करना है इसलिए शीतलपुर विद्युत ग्रिड से 31 मई से 2 जून तक हर दिन सुबह 9 बजे दोपहर 2 बजे शीतलपुर,परसा व दरियापुर सबस्टेशन अधीन क्षेत्रों में इस समयावधि तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी.इस निर्धारित अवधि के बाद तीनों दिन विद्युत की सप्लाई पूर्व की तरह जारी रहेगी.
यहाँ यह बता दें कि पहले से ही 33 हजार केवीए के तार को बदलने के लिए दिघवारा सबस्टेशन क्षेत्र में आगामी 9 जून तक सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद करने का निर्णय लिया गया है और हर दिन इस अवधि में बिजली गुल भी रह रही है.शीतलपुर विद्युत ग्रिड से दिघवारा, शीतलपुर,परसा व दरियापुर सबस्टेशन अधीन क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई होती है और यह संयोग है कि 31 मई से 2 जून तक एक साथ इस ग्रिड के सभी चार सबस्टेशनों में बिजली निर्धारित अवधि तक गुल रहेगी.भीषण गर्मी में विद्युत उपभोक्ताओं के सब्र का भी इम्तिहान होगा.
31 मई से 2 जून तक सुबह 9 बजे से 2 बजे दोपहर तक गुल रहेगी बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें