* किसी भी शिकायत का झट सत्यापन कर तुरंत किया गया समाधान
।। राजीव रंजन ।।
छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के दिन सुबह से ही प्रशासनिक सक्रियता का असर दिखा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा समाहरणालय सभागार में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में हेल्प लाइन के हंटिग नंबर, टॉल फ्री नंबर तथा फैक्स नंबर से तीन बजे तक लगभग 300 शिकायतें मतदाताओं को डराने-धमकाने, इवीएम में गड़बड़ी, मतदाताओं को येन-केन-प्रकारेण मतदान के लिए प्रभावित करने, सुरक्षा बलों आदि से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सुविधा संपन्न जिला नियंत्रण कक्ष में मिलनेवाली हर शिकायत का तत्काल ही संबंधित बूथों के रखे गये पांच फोन नंबर के स्वामियों से पूछताछ व सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाती रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा शिकायतों को चिह्न्ति व उनके तत्काल समाधान के लिए उपयोग की गयी वैज्ञानिक पद्धति का भारी असर अफवाहों से बचने व शिकायतों के समाधान में मिला.
हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा अधिकांश समय अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में बैठे-बैठे चुनाव की हरेक गतिविधि की पल-पल की खबर लेते देखे गये. पूछे जाने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिन्हा ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में मिलनेवाली अधिकतर शिकायतें सत्यापन के बाद झूठ व बेबुनियाद मिलीं.
पांच से दस प्रतिशत शिकायतें जो मिलीं, उनका सत्यापन करा तत्कालीन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था व तकनीकी व्यवस्था के तहत समाधान किया गया. हंटिंग नंबर की लगातार घंटियां बजती रहीं और सभी पर तैनात कर्मचारी आमजनों की शिकायतों को दर्ज करने के बाद उसके समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष में तैनात पदाधिकारी को सूचित करते दिखे.
* 16 इवीएम बदली गयीं
महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़नेवाले सारण जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों एकमा, तरैया, मांझी, बनियापुर में कम-से-कम 16 मतदान केंद्रों पर पूर्व में पीठासीन पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी गयीं इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद मतदान में लगे गश्ती दल सेक्टर व अन्य पदाधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत तकनीकी गड़बड़ीवाली इवीएम के बदले दूसरी इवीएम उपलब्ध करा कर मतदान शुरू कराया.
हालांकि इस दौरान संबंधित मतदानकर्मियों में परेशानी दिखी. वहीं, कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ होने में कुछ विलंब की भी सूचना मिलती रही. इनमें एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजापुर बूथ नंबर 97 प्राथमिक विद्यालय राजापुर, बूथ नंबर 209, बूथ नंबर 81 उमवि, माधोपुर, बूथ नंबर 41 प्राथमिक विद्यालय, तरवनिया में मतदान में विलंब की वजह इवीएम की तकनीकी गड़बड़ी बतायी गयी है.
हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने किसी भी मतदान केंद्र पर विलंब से मतदान शुरू होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व उनमें सामंजस्य की बदौलत किसी भी समस्या के समाधान में परेशानी नहीं हुई.
* जिला नियंत्रण कक्ष में 300 शिकायतें हुईं दर्ज
* अधिकतर शिकायतें सत्यापन के बाद झूठी व बेबुनियाद मिलीं
* डीएम समेत अन्य पदाधिकारी वैज्ञानिक पद्धति से पूरी प्रक्रिया की करते रहे मॉनीटरिंग
* इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों पर तुरंत बदली गयीं मशीन