छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के दिन रविवार को तीन मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से पूरे दिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के रुझान, मतदान के प्रतिशत, मतदान केंद्रों की व्यवस्था आदि की पल-पल की जानकारी लेते रहे.
जिला प्रशासन द्वारा अनुमति मिले सभी आठ वाहनों पर उम्मीदवार खुद, चुनाव अभिकर्ता व सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने विश्वस्त कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र में चुनाव के दौरान चल रहीं गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. यही नहीं, किसी भी बूथ से प्रशासनिक व्यवस्था से संबंधित शिकायतें मिलती थीं, तो उम्मीदवार सीधे जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से संपर्क कर उसके समाधान का प्रयास करते दिखे.
जदयू प्रत्याशी प्रशांत कुमार शाही, राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी व अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी पूरे दिन तरैया,बनियापुर, महाराजगंज, गोरेया कोठी, एकमा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में पहुंच कर मतदान की स्थिति मतदाताओं के रुझान का जायजा लेते दिखे.
दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश के बाद रविवार को निकली तीखी धूप के कारण एक बार फिर पूरे क्षेत्र में उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं के चेहरे पर पसीने छूट रहे थे. हालांकि इस दौरान इन नेताओं के मोबाइल नंबर हमेशा व्यस्त रहने के कारण मतदान केंद्र पर मतदान के संबंध में वे कुछ भी जानकारी देने से अपने को बचते दिखे.
* पीके शाही, प्रभुनाथ सिंह व जितेंद्र स्वामी ने अपने समर्थकों से मतदान केंद्र व अन्य शिकायतों की जानकारी ले समाधान का किया प्रयास