बार-बार नोटिस के बावजूद लगभग एक करोड़ रुपये जमा नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध जिला अवर निबंधक ने की कार्रवाई
Advertisement
निबंधन शुल्क की चोरी करने वाले 17 के विरुद्ध मुकदमा
बार-बार नोटिस के बावजूद लगभग एक करोड़ रुपये जमा नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध जिला अवर निबंधक ने की कार्रवाई छपरा (सदर) : जमीन के निबंधन में शुल्क की चोरी करने वाले 17 खरीदारों के विरुद्ध जिला निबंधन कार्यालय नीलाम पत्र वाद दायर कर दिया है. विभाग ने लगभग एक करोड़ रुपये निबंधन शुल्क […]
छपरा (सदर) : जमीन के निबंधन में शुल्क की चोरी करने वाले 17 खरीदारों के विरुद्ध जिला निबंधन कार्यालय नीलाम पत्र वाद दायर कर दिया है. विभाग ने लगभग एक करोड़ रुपये निबंधन शुल्क तथा ब्याज की राशि बकाया रखने वाले इन खरीदारों के विरुद्ध दो से तीन बार विभागीय नोटिस भी दिया बावजूद इनके द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया. फलत: जिला निबंधन के जिला अवर निबंधक ने यह कार्रवाई करते हुए नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां भेजा है, जिनके खिलाफ नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई की गयी है
उनमें भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नया जान टोला के राकेश कुमार सिन्हा, मढ़ौरा के अगहरा निवासी सपिंद्र राय, गड़खा की रेपुरा निवासी शोभा विद्यार्थी, छपरा नगर के कटहरी बाग छोटा तेलपा निवासी सुनील कुमार जायसवाल, मौना साढ़ा रोड निवासी सुनील कुमार शर्मा, सलेमपुर निवासी सुनीती सिंह उर्फ सुनीती पांडेय, छपरा मुफस्सिल के साढ़ा नेवाजी टोला निवासी उपेंद्र सिंह, उमधा निवासी अर्चना देवी, शक्तिनगर दहियावां निवासी जयकिशोर तिवारी, सोनपुर के नजरमिरा निवासी जीएन बाबू, दिघवारा के सैदपुर निवासी मालती देवी, बस्ती जलाल निवासी मीरा राय, छपरा नगर के साहेबगंज निवासी राजन हृषिकेश चंद्र, डोरीगंज के डुमरी निवासी राजदीप सिंह, गड़खा के सैद सराय निवासी शिवझड़ी कुंवर, डेरनी के खानपुर निवासी प्रभुनाथ राय, रिविलगंज के नया टोला निवासी बच्चा नट शामिल है.
जिला अवर निबंधक संजय कुमार के अनुसार लगभग एक करोड़ रुपये निबंधन शुल्क तथा ब्याज मद में इन सभी के यहां वर्ष 2011 से 2017 तक निबंधन शुल्क के रूप में बकाया है. बार-बार नोटिस के बावजूद इनके द्वारा शुल्क की शेष राशि जमा नहीं करायी जा रही है. फलत: नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement