छपरा (सदर) : जिले के 1033 वैसे व्यवसायी जिनका पंजीयन होने के बावजूद जीएसटी के तहत न तो विवरणी दाखिल की जा रही है और न ही ई वे बिल के मानकों को पूरा किया जा रहा है. उनपर वाणिज्यकर विभाग की तिरछी नजर है. सरकार के निर्देश के आलोक में अब ऐसे व्यवसायियों को दूरभाष पर सूचना देने तथा जल्द विवरण दाखिल करने की पहल की जायेगी. यदि इसके बाद भी वे विवरणी दाखिल नहीं करते तो उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
यह जानकारी देते हुए वाणिज्यकर सारण अंचल के उपायुक्त प्रभारी शंकर शर्मा ने बताया कि जुलाई 2017 से मार्च 2018 तक इन व्यवसायियों ने विवरणी दाखिल नहीं की है जिनमें अधिकतर संवेदक, ईट भट्ठा संचालक व अन्य व्यवसायी शामिल हैं. अब विभाग स्थानीय पदाधिकारियों को दूसरे राज्यों में भेजकर वहां पर जीएसटी के तहत बेहतर कार्य करने की प्रशिक्षण लेने की व्यवस्था करेगी.