Advertisement
एंबुलेंस में रख कर ले जाया जा रहा 14 पैकेट गांजा जब्त
छपरा (सारण) : 30 लाख रुपये के गांजा के साथ पुलिस ने एक एंबुलेंस जब्त कर ली. यह कार्रवाई रविवार को सुबह में पुलिस ने की. वाहन जांच के दौरान पुलिस को आशंका हुई तो, एंबुलेंस को रोका. पुलिस को देखकर चालक एंबुलेंस को जेपीविवि के गेट के पास छोड़ कर फरार हो गया. इस […]
छपरा (सारण) : 30 लाख रुपये के गांजा के साथ पुलिस ने एक एंबुलेंस जब्त कर ली. यह कार्रवाई रविवार को सुबह में पुलिस ने की. वाहन जांच के दौरान पुलिस को आशंका हुई तो, एंबुलेंस को रोका. पुलिस को देखकर चालक एंबुलेंस को जेपीविवि के गेट के पास छोड़ कर फरार हो गया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मुफस्सिल थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रविवार को दी.
उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह और पुअनि पूनम कुमारी पुलिस बलों के साथ वाहन जांच कर रहे थे. जांच के क्रम में संदिग्ध एंबुलेंस को रोका. एंबुलेंस रोक कर चालक फरार हो गया. जांच करने पर एंबुलेंस में एक क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद किया गया. एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन असम का लिखा हुआ है, लेकिन वह फर्जी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंबुलेंस के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है और आशंका है कि बरामद गांजा को असम से लाया जा रहा था, जिसे कहां ले जाना था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीस लाख होने का अनुमान है. गांजा के कुल 14 पॉकेट हैं. गांजा के पैकेट को एंबुलेंस में तहखाना बना कर रखा गया था. तहखाने के ऊपर सामान रखने का बॉक्स बना हुआ था. उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि यह सारण पुलिस के लिए महत्वपूर्ण कामयाबी है. टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, पुअनि पूनम कुमारी, पुलिस बल के जवान सुनिल कुमार तिवारी, विनय कुमार राय, संतोष कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजू कुमार यादव को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार को भी अनुशंसा भेजा जायेगा.
पुलिस को चकमा देने के लिए बदल रहे हैं हथकंडा : गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए रोज-रोज नये तरीके अपनाये जा रहे हैं. कभी आलू की ट्रक तो कभी एंबुलेंस में गांजा की ढुलाई की जा रही है. इसके अलावा ट्रेनों से भी गांजा की ढुलाई की जा रही है. गांजा की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसने से उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही है.
एक पखवारे के अंदर दूसरी कामयाबी
सारण पुलिस ने एक पखवारे के अंदर दूसरी कामयाबी हासिल की है. एक पखवारे पहले 23 अप्रैल को नगर थाने की पुलिस ने रौजा पोखड़ा के पास एक आलू लदे ट्रक को जब्त किया, जिसमें 76 किलो गांजा बरामद किया गया. इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, लेकिन एक मोबाइल बरामद किया गया. इसके आधार पर कई महत्वपूर्ण सुराग मिले थे. एक पखवारे के अंदर दूसरी कामयाबी हासिल होने के बाद पुलिस की बांछे खिल गयी है और तस्करों पर कड़ी नजर हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement