बिहार संपर्क समेत तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
Advertisement
छपरा-सीवान ट्रैक पर घंटों बाधित रहीं ट्रेनें
बिहार संपर्क समेत तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन दाउदपुर(मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर-एकमा स्टेशन के बीच मानव रहित समपार फाटक संख्या 63 पर गुरुवार को रेल विभाग ने सब-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसको लेकर करीब छ: घंटे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. डाउन साइड […]
दाउदपुर(मांझी) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर-एकमा स्टेशन के बीच मानव रहित समपार फाटक संख्या 63 पर गुरुवार को रेल विभाग ने सब-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसको लेकर करीब छ: घंटे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. डाउन साइड की बिहार संपर्क क्रांति, अवध असम तथा लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर किया गया. अप साइड की ट्रेनों की गति नियंत्रित कर परिचालन किया गया. तीन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन निरस्त रहा. रेलवे के वाराणसी मंडल व गोरखपुर जोन के अलग-अलग विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर-एकमा स्टेशन के बीच इस ढाला पर पिछले तीन वर्षों से एक रेल मित्र ड्यूटी पर तैनात रहता है, जिसके द्वारा ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. जहां कई छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएं होती रहती थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों की मांग पर ढाला पर भूमिगत पुल बनाने की स्वीकृति दी गयी थी. विभागीय निर्देशानुसार इस रूट की अप और डाउन की पैसेंजर ट्रेनें निरस्त कर दिया गया. इस रेलखंड पर 6 घंटे का ब्लॉक लेकर कार्य गतिपूर्ण किया जा रहा है. कार्य के दौरान जेके इंजिकम प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है. जिसके संवेदक जितेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग से ब्लॉक आठ घंटे की मांगी गयी थी. विभाग ने तत्काल 6 घंटा का ब्लॉक दिया है. काम समय सीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य प्रगति पर है.
अप डाउन की दोनों ट्रेक पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट से ब्लॉक मिलते ही कार्य शुरू किया गया. इस मौके पर वाराणसी मंडल व गोरखपुर जोन के कई बड़े अधिकारियों में सीनियर वरिष्ठ मंडल अभियंता जैनेन्द्र सिंह, आईओडब्लू अरविंद, विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ खंड अभियंता विनय मणि त्रिपाठी, खंड कार्य अभियंता पीएन मिश्रा तथा टीआरडी के अधिकारी व कर्मचारी की देख-रेख में कार्य संपन्न हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मिले निर्देश के मुताबिक वर्ष 2018 तक रेलखंड के मानव रहित चार समपार फाटक पर भूमिगत पुल का निर्माण कराना है. दाउदपुर स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने बताया कि विभाग द्वारा मिले निर्देश के अनुसार 3 मई, 17 मई, 24 मई और 31 मई को कार्य कराया जायेगा. जिसमें समपार फाटक संख्या 63,66,52 और 54 पर भूमिगत पुल निर्माण के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. सुबह 7 बजे से पूर्व डाउन ट्रैक से इंटरसिटी सवारी गाड़ी के छोड़ने के बाद अन्य सभी सवारी ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जबकि कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट विभाग ने बदल दिया है.
अप साइड की छपरा-सीवान के बीच निरस्त ट्रेनें
55010 डाउन-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त है
55542 डाउन-बथुआ बाजार- हाजीपुर सवारी गाड़ी, छपरा से प्रस्थान करेगी हाजीपुर के लिए
55008 डाउन-गोरखपुर-पाटलिपुत्रा सवारी गाड़ी निरस्त है
55115 अप-छपरा- भटनी सवारी गाड़ी निरस्त है
55019 अप-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी भटनी से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी
डाउन साइड की छपरा-सीवान के बीच निरस्त ट्रेनें
55010 डाउन-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त है
55542 डाउन-बथुआ बाजार- हाजीपुर सवारी गाड़ी, छपरा से प्रस्थान करेगी हाजीपुर के लिए
55008 डाउन-गोरखपुर-पाटलिपुत्रा सवारी गाड़ी निरस्त है
55115 अप-छपरा- भटनी सवारी गाड़ी निरस्त है
55019 अप-छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी भटनी से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement