थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डूमरी गांव की है घटना
रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डुमरी गांव में बीती रात आग लगने से दो झोंपड़ियां जल गयी. घटना शनिवार को रात आठ बजे के करीब बतायी जा रही है. जब चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था. उसी समय झोंपड़ी में आग लग गयी .
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से पंप सेट चालू कर आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया. इसी बीच किसी ने फायर बिग्रेड को सूचित किया. जिसमें फायर बिग्रेड थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर पहुंची, जब तक आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा चुका था. झोंपड़ी उक्त गांव निवासी रघुवर पांडे व मालती देवी की बतायी जा रही है.
वहीं इस घटना में झोंपड़ी में रखा लगभग पांच क्विंटल गेहूं जो कुछ ही देर पहले दौनी करा के आये थे. आग से कपड़ा, किताब, सायकिल जलकर रख हो गया. इस घटना में एक गाय भी झुलस गयी है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के कुछ ही देर बाद स्थानीय प्रशासन ने भी घटना स्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. वहीं स्थानीय मुखिया आशा देवी ने दोनों पीड़ितों को 50 किलो गेहूं व 500 रुपये प्रति परिवार सहायता प्रदान किये.