छपरा(सारण) : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुड़हट्टी मुहल्ले में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है . इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस दौरान एक पक्ष ने 95 हजार नकद व पांच थान गहना भी लूट लिये जाने का भी आरोप लगाया है.
Advertisement
आपसी विवाद के कारण मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग घायल
छपरा(सारण) : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुड़हट्टी मुहल्ले में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है . इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस दौरान एक पक्ष ने 95 […]
विनोद प्रसाद ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि रात को जब सो रहे थे, उसी समय दरवाजा तोड़ने की आवाज पर नींद खुली तो देखा कि उनके एक कमरे को तोड़ कर उसमें रखे 95 हजार रुपये व पांच थान आभूषण लेकर कुछ लोग भाग रहे हैं. उसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इस पर अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में विनोद प्रसाद की पत्नी व बच्चे भी घायल हो गये.
दूसरे पक्ष के मनोज कुमार ने भी मारपीट करने व घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनोज कुमार की पुत्री सलोनी कुमारी, पत्नी मोनिका गुप्ता व अन्य घायल हो गये. एक अन्य घटना में भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव के भगवान महतो को भूमि विवाद के कारण मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें मनोज महतो, पवन साह, आनंद कुमार, कन्हैया साह को नामजद किया गया है.
भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में हुयी मारपीट की घटना में रणजीत कुमार, गोपाल प्रसाद आदि जख्मी हो गये. कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव के तारकेश्वर राय, विद्यावती देवी, सुमित कुमार, स्वामी राय को घायल कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement