गड़खा : एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर के समीप स्कॉर्पियों की ठोकर से घायल हुए हुए बाइक सवार प्रोफेसर की मौत इलाज के लिए पटना ले जाये जाते समय रास्ते में हो गयी. मृतक प्रो रामचंद्र प्रसाद सिंह बसंत महाविद्यालय में कार्यरत थे, जो मठिया कमालपुर गांव के रहने वाले थे. बुधवार को मृतक रामचंद्र प्रसाद सिंह कॉलेज से अपने सहयोगी गौहर बसंत गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद के साथ किसी काम से छपरा जा रहे थे. तभी पहाड़पुर के समीप तेज गति से जा रही वाहन ने उनके बाइक में ठोकर मार दी,
जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल छपरा भेजा. वहां से चिंताजनक स्थिति में रामचंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. किन्तु, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं बताया जाता है कि दूसरे घायल बाइक सवार का इलाज पटना में चल रहा है. पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक प्रेम पाल समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिसीगपुर गांव के रहने वाला है. मृतक के पुत्र राजू कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की पत्नी गीता देवी, मां सुंदरपति देवी, सहित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.