31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में धारदार हथियार से गोद-गोद कर वृद्ध की हत्या

छपरा (सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र बड़ा तेलपा मुहल्ले में एक वृद्ध की धारदार हथियार से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार अहले सुबह की है. घटना का कारण भूमि विवाद व प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बड़ा तेलपा तकिया मुहल्ले के निवासी अहमद हुसैन सुबह […]

छपरा (सारण) : शहर के नगर थाना क्षेत्र बड़ा तेलपा मुहल्ले में एक वृद्ध की धारदार हथियार से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार अहले सुबह की है. घटना का कारण भूमि विवाद व प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. बताया जाता है कि बड़ा तेलपा तकिया मुहल्ले के निवासी अहमद हुसैन सुबह में करीब पांच बजे सरयू नदी के किनारे टहलने के लिए गये थे. इसी दौरान बड़ा तेलपा तकिया कब्रिस्तान के समीप धारदार हथियार से काटकर निर्मम तरीके से उनकी हत्या कर दी गयी.

आस-पास के लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना पर उनके पुत्र मो मुमताज पहुंचा. मुमताज ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव नयन कुमार सिंह तथा पुअनि अरविंद कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी. इस मामले में मृतक अहमद हुसैन के पुत्र मोहम्मद मुमताज के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में बड़ा तेलपा तकिया निवासी अकबर अली को नामजद किया गया है. घटना के बाद से वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जांच में प्रथम दृष्ट्या यह मामला भूमि विवाद तथा प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. जांच में यह बात सामने आयी है कि मृतक की सबसे बड़ी तलाकशुदा पुत्री के साथ हत्या करने वाले अकबर अली के पुत्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों से दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद भी उत्पन्न हो गया है. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या के लिए प्रयोग किये गये धारदार हथियार को भी बरामद कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें