थानाध्यक्षो ने सौंपा एसपी को प्रस्ताव, 9 मामलों में वांटेड हैं चिह्नित अपराधी
Advertisement
कार्रवाई : दो दर्जन अपराधियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल
थानाध्यक्षो ने सौंपा एसपी को प्रस्ताव, 9 मामलों में वांटेड हैं चिह्नित अपराधी छपरा(सारण) : हत्या, लूट, अपहरण तथा डकैती के मामले में वांटेड दो दर्जन अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. 9 महत्वपूर्ण मामलों में अपराधियों को चिह्नित किया जा चुका है और थानाध्यक्षों ने स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक […]
छपरा(सारण) : हत्या, लूट, अपहरण तथा डकैती के मामले में वांटेड दो दर्जन अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. 9 महत्वपूर्ण मामलों में अपराधियों को चिह्नित किया जा चुका है और थानाध्यक्षों ने स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्षों ने यह कार्रवाई की है. हाल के दिनों में दर्ज आपराधिक मामलों में यह कार्रवाई की गयी है. इन मामलों में चिह्नित किये गये अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है.
पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने यह कदम उठाया है. जिले में शांति व्यवस्था व विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एसपी ने कई महत्वपूर्ण कार्य योजना बनायी है जिसमें अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के साथ-साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. हाल ही में जिला मुख्यालय में अनुसंधान मेला का आयोजन पहली बार किया गया.
आयोजित अनुसंधान मेले में करीब पांच हजार कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान उसमें स्पीडी ट्रायल कराने के लायक कांडों को भी चिह्नित किया गया. चिह्नित किये गये कांडों में से 9 मामले में लगे हाथ थानाध्यक्षों ने स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव भी तैयार कर सौंप दिया है.
इन थानों में दर्ज है मामले
स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव जिन मामले में पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है, उसमें जनता बाजार, सहाजितपुर, नगरा, खैरा, गड़खा, भेल्दी, मढौरा, तरैया के कुल 9 कांड शामिल हैं. इन मामलों में चिह्नित किये गये अपराधियों की संख्या 24 है. आठ मामले हत्या, लूट, डकैती, अपहरण से जुड़े हैं जबकि एक मामला शराब कारोबार का है. इन मामलों में पुलिस के पास आरोपितों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ पहले ही चार्ज शीट दाखिल कर चुकी है और साक्ष्य जुटा ली है.
स्पीडी ट्रायल के मामलों में होगी वृद्धि
स्पीडी ट्रायल के लिए मामलों में गुणात्मक वृद्धि आने वाले महीने में होने की संभावना है और इस दिशा में जिले के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. हत्या, लूट, अपहरण, डकैती, दुष्कर्म के मामले में वांटेड अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. तस्करी करने वालों के खिलाफ भी स्पीडी ट्रायल के लिए मामलों को चिह्नित किया जा रहा है जिन मामलों में गिरफ्तारी कर लिया गया है और अनुसंधान का कार्य पूर्ण हो गया है, उसमें प्राथमिकता के आधार पर स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव सौपने का निर्देश दिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. हत्या, लूट, अपहरण व डकैती के 9 मामलों में 24 अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही न्यायालय में समर्पित कर दिया जायेगा.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण
क्या है उद्देश्य
पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना
आरोपितों को शीघ्र सजा दिलाना
कानून व्यवस्था व विधि व्यवस्था को बेहतर बनाना
पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना
कांडो के अनुसंधान में तेजी लाना
अपराधियों में कानून का भय पैदा करना
अपराधियों व अपराध पर नियंत्रण करना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement