31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहा-सुनी में चली गोली, एक गिरफ्तार

सोनपुर : थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्ती टोला नौरसिया दियारे में दो लोगों के बीच हुई मामूली कहा-सुनी के बीच रिवाॅल्वर से फायर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सबलपुर दियरा के राजेश […]

सोनपुर : थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्ती टोला नौरसिया दियारे में दो लोगों के बीच हुई मामूली कहा-सुनी के बीच रिवाॅल्वर से फायर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सबलपुर दियरा के राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सूचक ट्रैक्टर लेकर रास्ते से गुजर रहा था कि इसी बीच वहां के शिवनारायण राय ने कहा कि मेरी ओर क्यों देख रहा है. इसी बात को लेकर मामला बढ़ गया. सूचक ने आरोप लगाया कि आरोपित ने अपने रिवाॅल्वर से उस पर फायर किया. घटना के बाद वह ट्रैक्टर छोड़कर जान बचाने के उद्देश्य से वहां से भागने लगा. इसी बीच लोगो की भीड़ जुट गयी और रिवाॅल्वर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राम सिद्धेश्वर आजाद ने बताया कि उक्त रिवाॅल्वर को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें