31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरत एक्सप्रेस का परिचालन बाधित

मांझी : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर अवस्थित मांझी रेल पुल पर गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने डाउन सूरत-छपरा एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर दी, जिसके कारण पुल के बीचों-बीच ट्रेन लगभग 35 मिनट तक खड़ी रही. इस वजह से छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. पुल के बीचों-बीच ट्रेन के […]

मांझी : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर अवस्थित मांझी रेल पुल पर गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने डाउन सूरत-छपरा एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर दी, जिसके कारण पुल के बीचों-बीच ट्रेन लगभग 35 मिनट तक खड़ी रही. इस वजह से छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. पुल के बीचों-बीच ट्रेन के फंसी रहने का कारण अप तथा डाउन साइड की आधा दर्जन ट्रेन बकुल्हां तथा गौतम स्थान स्टेशनों पर खड़ी रही.

पुल के बीचों-बीच फसे रहने के कारण यात्री दहशत में थे. भय के कारण यात्री शोर मचा रहे थे. मांझी हॉल्ट स्टेशन संचालक लालबाबू ने बताया कि रात्रि में डाउन साइड की सूरत 9.53 बजे रेल पुल के अंदर असामाजिक तत्वों ने चेनपुलिंग कर दी. आरपीएफ के जवानों तथा स्थानीय रेल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रेन का वैक्यूम ठीक कराया गया. तब जाकर ट्रेन 10 बज कर 25 मिनट पर रवाना किया गया.

इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया. मांझी रेल पुल में आये दिन असामाजिक तत्वो के द्वारा किसी न किसी ट्रेन को चेनपूलिंग कर देते हैं. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है. स्टेशन संचालक ने बताया कि जान जोखिम में डालकर पुल का गटर पकड़कर एक युवक भैक्यूम किये गये कोच के पास पहुंचा जिसके बाद भैक्यूम ठीक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें