मांझी : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर अवस्थित मांझी रेल पुल पर गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने डाउन सूरत-छपरा एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर दी, जिसके कारण पुल के बीचों-बीच ट्रेन लगभग 35 मिनट तक खड़ी रही. इस वजह से छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. पुल के बीचों-बीच ट्रेन के फंसी रहने का कारण अप तथा डाउन साइड की आधा दर्जन ट्रेन बकुल्हां तथा गौतम स्थान स्टेशनों पर खड़ी रही.
पुल के बीचों-बीच फसे रहने के कारण यात्री दहशत में थे. भय के कारण यात्री शोर मचा रहे थे. मांझी हॉल्ट स्टेशन संचालक लालबाबू ने बताया कि रात्रि में डाउन साइड की सूरत 9.53 बजे रेल पुल के अंदर असामाजिक तत्वों ने चेनपुलिंग कर दी. आरपीएफ के जवानों तथा स्थानीय रेल कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रेन का वैक्यूम ठीक कराया गया. तब जाकर ट्रेन 10 बज कर 25 मिनट पर रवाना किया गया.