छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेल खंड पर वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य चल रहे अंतिम चरण के दोहरीकरण एवं इंटर लॉकिंग कार्य के लिए गुरुवार को 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस वजह से वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य 12 घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे प्रशासन द्वारा […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेल खंड पर वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य चल रहे अंतिम चरण के दोहरीकरण एवं इंटर लॉकिंग कार्य के लिए गुरुवार को 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. इस वजह से वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य 12 घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे प्रशासन द्वारा 8 मार्च को डेमू एवं पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, रिशेड्यूलिंग एवं संक्षिप्तीकरण कर दिया गया. इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छपरा-वाराणसी रेल खंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण किया जा रहा है. इसके लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से 12 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया. उन्होंने बताया कि 15111 /15112 वाराणसी सिटी -छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन निरस्त कर दिया गया .
14018 दिल्ली-रक्सौल-सदभावना एक्सप्रेस,19305 इंदौर-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस,15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस,14007 रक्सौल -दिल्ली सदभावना एक्सप्रेस,14008दिल्ली – रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस को रनिंग के अनुसार मार्ग में रेगुलेट किया गया. 55131 -55132 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रही और बलिया-छपरा मध्य ही परिचालन किया गया. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहा फंसी रहीं: वहीं मुगलसराय-दानापुर रेलखंड के बरुणा स्टेशन पर मेगा ब्लॉक की वजह से आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहा फंसी रहीं. पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को डुमरांव से बक्सर आने में करीब एक घंटे का समय लग गया. वहीं मेगा ब्लाक की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब दस बजे से एक बजे तक बरुणा स्टेशन पर अप लाइन में मेगा ब्लाक लगाकर काम किया जा रहा था. मेगा ब्लाक के चलते ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया गया. साथ ही पैसेंजर ट्रेनें को भी जहां-तहां खड़ा किया गया. ट्रेनों को इस परिचालन से यात्रियों में रोष व्याप्त रहा.
वहीं मेगा ब्लॉक में पटना-मुगलसराय पैसेंजर, श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें कंट्रोल कर चलायी गयीं. यात्रियों ने बताया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रघुनाथपुर से बक्सर आने तक सभी स्टेशनों पर करीब दस मिनट से लेकर 15 मिनट तक रोका जाता था. यात्रियों ने बताया कि रघुनाथपुर से बक्सर आने में ट्रेन को करीब दो घंटे से भी अधिक लग गया. गर्मी के दिन होने से यात्रा करने में काफी परेशान हुई. पीने के लिए पानी भी ट्रेन में कम पड़ गयी. बाहर से पानी लाकर यात्री पिये. वहीं स्टेशन मास्टर एमके पांडेय ने बताया कि बरुणा स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लगाया गया था. कई ट्रेनों को भी पैसेंजर ट्रेन बनाया गया. उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से लेकर करीब दो बजे तक बरुणा स्टेशन पर अप लाइन में मेगा ब्लॉक लगाया गया था. मेगा ब्लॉक खत्म होने के बाद अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन सही कर दिया गया.