27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारियों को सबल बनाकर ही सशक्त समाज का निर्माण संभव

कार्यक्रम. महिला दिवस पर बालिकाओं को स्वच्छता व शिक्षा दिलाने का लिया गया संकल्प छपरा : महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों की धूम रही. अमनौर संवाददाता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. गुरुवार को स्थानीय एचआर कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ एसके गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम […]

कार्यक्रम. महिला दिवस पर बालिकाओं को स्वच्छता व शिक्षा दिलाने का लिया गया संकल्प

छपरा : महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों की धूम रही. अमनौर संवाददाता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. गुरुवार को स्थानीय एचआर कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ एसके गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस कैडेटों व कॉलेज के अन्य छात्राओं ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. साथ ही आज के दौर में महिला सशक्तीकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वहीं कॉलेज एसके गुप्ता ने कहा कि छात्रों को पहले शिक्षित होने की जरूरत है.
सही शिक्षा पाकर अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार व समाज को शिक्षित करने का भी संकल्प लेने चाहिए. मौके पर प्रो समीर कुमार, प्रो परवेज अहमद, प्रो मनीष गुप्ता, प्रो पप्पू कुमार, प्रो कपिलदेव नारायण, राधा कुमारी, सुशीला कुमारी आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में जीविका द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कहीं.
कार्यक्रम की शुरुआत सीडीपीओ रश्मि कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर सुरेंद्र मांझी, रौशन किशोर, अजय पासवान, आनंद भारती, उत्तम कुमार आदि सैकड़ों की संख्या जीविका दीदीयां उपस्थित थीं.
तरैया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के फरीदपुरा मठ पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों ने हर घर शौचालय बनवाने के लिए शपथ शपथ ली तथा लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया. उपस्थित लोगों को सरकार के सात निश्चय योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर जीविका के प्रखंड प्रबंधक संदीप कुमार सिंह, अनीता देवी, सविता देवी, अरविंद कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, पूनम मांझी, सोनम कुमारी, मिक्की देवी समेत नेवारी, फरिदपुरा, भागवतपुर की दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित थी.
मांझी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया. बीडीओ मिथिलेश बीमारी वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की समाज की एक अहम हिस्सा आज की महिलाएं हैं. महिलाओं के बिना समाज का निर्माण असंभव नहीं है. उन्होंने महिलाओं से समाज में फैली कुरीतियों जौसे दहेज प्रथा बाल विवाह को खत्म करने में आगे आने की अपील की.
मशरक संवाददाता के अनुसार, महंत रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय बहुआरा में जीविका समूह द्वारा प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने महिला सम्मान के लिये खुले में शौच मुक्त परिवार, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को दूर करने के लिए शपथ दिलवाया. विभिन्न समूह की दीदीयो द्वारा महिला सशक्तीकरण से ओत-प्रोत संगीत, नाटक एवं भाषण प्रस्तुत किया गया. अंत में उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर आयोजित संगोष्ठी में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, बीपीएम सुनील कुमार, श्वेता कुमारी, समता कुमारी, विवेक कुमार, तुलसी कुमार, लालबाबू राय, पिंटू कुमार सहित अन्य थे. मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वयक अभिमन्यु दूबे के द्वारा किया गया.
मकेर संवाददाता के अनुसार, राजेंद्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के सभागार में जीविका संस्था के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रोजेक्टर से फिल्म दिखाया गया. कार्यक्रम में बीपीएम मनोज कुमार, सरोज कुमारी, कुंदन लाल साह, आभा देवी, सविता देवी, उषा कुमारी, प्रभा कुमारी, रेणु कुमारी, कांति देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.
गड़खा संवाददाता के अनुसार, बौद्ध विहार महिला विकास संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गड़खा बसंत रोड स्थिति कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 पर चर्चा करते हुए वक्ताओं द्वारा कहा गया कि कर्मचारी जागरूकता कार्यक्रम का क्रियान्वयन तथा संवादों के लिए मंच का सृजन कर महिला के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों को शामिल करना चाहिए
, ताकि इस अधिनियम के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जानकारी हो सके.
इस अवसर पर संस्था सचिव रंजीत कुमार सिंह ने महिला जागरूकता के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाली प्रियंका कुमारी को सम्मानित किया. मौके पर देवेंद्र कुमार, पुष्पा सिन्हा, अरविंद सिंह, ज्ञांती देवी, मालती देवी, सरिता देवी, सुनैना देवी, मंजू देवी, डॉ कुमार गौरव के साथ अन्य लोग शामिल थे.
पानापुर संवाददाता के अनुसार, रसौली तुरहा टोली में जीविका द्वारा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ शशिभूषण साहू ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जीविका समूह की बड़ी भूमिका है. इस मौके पर खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए बीडीओ ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें जीविका समूह की महिलाओं ने हस्ताक्षर कर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें