नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
Advertisement
रिविलगंज नपं क्षेत्र में बाईपास का होगा निर्माण
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय रिविलगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्णय रिविलगंज नगर पंचायत पर्षद की बैठक में बुधवार को लिया गया. मुख्य पार्षद अमिता यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में नगर पंचायत के […]
रिविलगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्णय रिविलगंज नगर पंचायत पर्षद की बैठक में बुधवार को लिया गया. मुख्य पार्षद अमिता यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में नगर पंचायत के पुराने कार्यालय भवन में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स सह विवाद भवन का निर्माण कराने, पेठिया बाजार की भूमि पर मार्केटिंग कॉम्पलेक्स व सब्जी मंडी का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सभी वार्डों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कराने की योजना की स्वीकृति दी गयी. बैठक के बाद अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कराने का भी निर्णय लिया गया है और पुलिस चौकी नंबर एक व दो की भूमि को पुलिस विभाग से वापस लेने के लिए सरकार से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के आलोक में विद्युत चालित शवदाह गृह का निर्माण कराया जायेगा.
सौंदर्यीकरण के साथ साथ शिशु पार्क, अशोक सम्राट भवन निर्माण, नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष स्व तारा प्रसाद मुखर्जी का स्मारक निर्माण कराने की स्वीकृति दे दी गयी है. सदस्यों ने महर्षि गौतम ऋषि की मंदिर से अष्टधातु की प्रतिमा की चोरी की घटना की कड़ी निंदा की गयी. बैठक में प्रमोद कुमार, रामबाबू राय, विकास कुमार, सोनी सिंह, विजय शंकर सिंह, दिनेश राय आदि समेत सभी सदस्यों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement