बनियापुर : थाना क्षेत्र के सतुआ गांव में मौसी की शादी में शामिल होने आयी किशोरी की गत शनिवार को चाकू से गोद हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंकने के मामले में मृतका की मां व कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पार्वती देवी के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका की मां ने बताया है कि गत शनिवार को उसकी बहन की बरात आयी थी. मृतका आरती जयमाल की रस्म के बाद नहीं दिखी तो मां ने इसकी सूचना अपने भाई उमेश राय सहित परिवार के अन्य सदस्यों को दी. सूचना पर परिवार के सभी सदस्य आरती की खोजबीन में जुटे.
काफी खोजबीन के बाद मकान से डेढ़ किमी पश्चिम दिशा में स्थित कुएं से आरती का शव बरामद किया गया. कुएं से जब शव निकाला गया तो उसके गर्दन पर तेज धारदार हथियार के जख्म के निशान दिखे जिससे प्रतीत होता है कि किशोरी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया गया है.
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि अनुसंधान में जुटी पुलिस हत्या की कारणों का पता लगाने एवं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी है. मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.