छपरा(कोर्ट) : गुजरात के उद्योगपति पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में बनाये गये अभियुक्तो में चार के मामले को निचली अदालत से सेशन कोर्ट के लिए दौरा सुपुर्दगी की गयी. व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम सात पुनीत मालवीय के न्यायालय में चल रहे हिंगोरा अपहरण के नयागांव थाना कांड संख्या 111/13 में न्यायिक पदाधिकारी ने सुनवाई करते हुए चार आरोपितों के मामले में आगे की सुनवाई के लिए उसे सेशन कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है जिनकी मामले की सुपुर्दगी की गयी है
उनमें नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर निवासी सोनू कुमार सिंह, पटना बेउर के हरणाचक निवासी अमरजीत कुमार रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के पावर हाउस निवासी राकेश कुमार सिंह उर्फ डिंपू और इसी थाना क्षेत्र के द्वारिका पूरी निवासी अनिल कुमार सिंह शामिल है.