छपरा(सारण) : पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेल खंड पर बड़ागोपाल व गोल्डेनगंज के बीच अप ट्रैक की पटरी में फ्रैक्चर के कारण शुक्रवार को ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना दिन करीब नौ बजे की है. इस वजह से अप अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन तथा मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन को दिघवारा और अन्य स्टेशनों पर आधा घंटा तक रोक कर रखा गया.
बताया जाता है कि भीषण ठंड के कारण रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर हो गया. इसकी जानकारी गैंग मैन ने स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. रेलवे कर्मचारियों ने टूटी हुई पटरी को फिश प्लेट लगाया जिसके बाद धीमी गति में कॉशन पर ट्रेनों को चलाया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीषण ठंड के कारण रेलवे पटरी सिकुड़ने से फ्रैक्चर हो जाता है. इसके मद्देनजर रेलवे ट्रैक पर 24 घंटे पेट्रोलिंग कराया जा रहा है.