31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह में धुंध ने बढ़ायी कनकनी धूप िनकली तो लोगों काे राहत

छपरा (सदर) : भीषण शीतलहर से जूझ रहे सारण जिले में गुरुवार को दोपहर की धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली. हालांकि सुबह का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेंट्रीग्रेट तक रहा. जबकि दिन में 12 बजे से साढ़े चार बजे धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़कर 19 तक पहुंच गया. गुरुवार […]

छपरा (सदर) : भीषण शीतलहर से जूझ रहे सारण जिले में गुरुवार को दोपहर की धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली. हालांकि सुबह का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेंट्रीग्रेट तक रहा. जबकि दिन में 12 बजे से साढ़े चार बजे धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़कर 19 तक पहुंच गया. गुरुवार को ठंड हवाओं के नहीं चलने के कारण भी लोगों ने राहत की सांस ली.

धूप निकलने के बाद आम जनों के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने घरों या कार्यालयों से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते दिखे. वहीं किसान भी अपने-अपने खेतों की ओर जाकर सिंचाई एवं खाद छिड़कने के कामों में व्यस्त दिखे. डीएम के द्वारा जिले के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को जहां बंद कर दिया गया है. वहीं ऊपर के कक्षाओं में भी भीषण ठंड के कारण काफी कम संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. वैसी स्थिति में शिक्षक विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों की साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का बिल बनाने एवं एमडीएम के कागजात तैयार करने में व्यस्त दिख रहे हैं.

हालांकि 12 बजे तक भीषण ठंड के कारण हर तबका परेशान दिखा. उधर, जिला प्रशासन के द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 108 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का दावा किया जा रहा है.
परंतु, प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी होने की वजह से खासकर शहरी क्षेत्रों यथा छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा, मशरक आदि में लोग अपने माध्यम से व्यवस्था कर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे. शाम होते ही एक बार फिर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र का इलाका ठंड की चपेट में आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें