छपरा (सदर) : भीषण शीतलहर से जूझ रहे सारण जिले में गुरुवार को दोपहर की धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली. हालांकि सुबह का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेंट्रीग्रेट तक रहा. जबकि दिन में 12 बजे से साढ़े चार बजे धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़कर 19 तक पहुंच गया. गुरुवार को ठंड हवाओं के नहीं चलने के कारण भी लोगों ने राहत की सांस ली.
धूप निकलने के बाद आम जनों के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने घरों या कार्यालयों से बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते दिखे. वहीं किसान भी अपने-अपने खेतों की ओर जाकर सिंचाई एवं खाद छिड़कने के कामों में व्यस्त दिखे. डीएम के द्वारा जिले के पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को जहां बंद कर दिया गया है. वहीं ऊपर के कक्षाओं में भी भीषण ठंड के कारण काफी कम संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. वैसी स्थिति में शिक्षक विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों की साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि का बिल बनाने एवं एमडीएम के कागजात तैयार करने में व्यस्त दिख रहे हैं.