मढ़ौरा : लौह पुरुष सरदार पटेल जी की ही देन है कि आज भारत का यह अखंड रूप हम देख रहे हैं. आज के युवाओं के प्रेरणास्रोत सरदार पटेल की कुर्बानियों को देश के प्रति निष्ठा को भुलाया नहीं जा सकता. उक्त बातें स्थानीय धेनुकी चौक पर पटेल स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास के दौरान स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने कहीं. उन्होंने कहा कि पटेल जी किसी खास विचारधारा के नेता नहीं थे. वह उन लाखों-करोड़ों लोगों के आदर्श थे, जिन्हें अपनी मातृभूमि से प्यार था.
आज पटेल जी के नाम पर समाज में विष घोला जा रहा है, जो हमारे देश के लिए शुभ संकेत नहीं है. पटेल जी के बताये मार्ग पर चलकर ही देश का विकास किया जा सकता है. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय ने कहा कि नगर पंचायत के माध्यम से सौंदर्यीकरण के लिए स्मारक के चारों तरफ बाउंड्री, लोगों को बैठने के लिए पक्की बेंच-कुर्सी बनवाया जायेगा. स्मारक के पास पार्क का निर्माण कराया जायेगा. स्मारक के सौंदर्यीकरण पर कुल सात लाख रुपये खर्च का अनुमान है.
इसके लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है, तब खर्च का सही अनुमान होगा. इस अवसर पर अमनौर के पूर्व विधायक मंटू सिंह, उपमुख्य पार्षद विपिन सिंह, एसडीओ संजय राय, पूर्व प्रमुख पप्पू सिंह, विकास कुमार, जदयू अध्यक्ष गामा सिंह आदि लोग उपस्थित थे.